Published by : हिमान्शू यादव(owner) @localdailykhabar लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान पिछले साल 31 मई को 40 साल की सेवा के बाद जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी कमान के पद से रिटायर हुए थे। पूर्वी सेना को संभालने से पहले, जनरल ऑफिसर नई दिल्ली में सैन्य अभियान के महानिदेशक थे भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (retd.) अनिल चौहान को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है। Ministry of defense ने इसकी घोषणा की है। वह भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत के हवाई दुर्घटना मे निधन के बाद नए CDS की नियुक्ति पर विचार हो रहा था। आज केंद्र ने इस पर फैसला ले लिया। 11वीं गोरखा राइफल्स मे मिला था कमीशन। देश के नए सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल (retd.) अनिल चौहान का जन्म 18 May 1961 को उत्तराखंड के पौढ़ी में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम अनुपमा चौहान है। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम प्रज्ञा चौहान है। NATIONAL DEFENSE ACADEMY , खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें