Published by : हिमान्शू यादव(owner) @localdailykhabar लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान पिछले साल 31 मई को 40 साल की सेवा के बाद जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी कमान के पद से रिटायर हुए थे। पूर्वी सेना को संभालने से पहले, जनरल ऑफिसर नई दिल्ली में सैन्य अभियान के महानिदेशक थे भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (retd.) अनिल चौहान को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है। Ministry of defense ने इसकी घोषणा की है। वह भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत के हवाई दुर्घटना मे निधन के बाद नए CDS की नियुक्ति पर विचार हो रहा था। आज केंद्र ने इस पर फैसला ले लिया। 11वीं गोरखा राइफल्स मे मिला था कमीशन। देश के नए सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल (retd.) अनिल चौहान का जन्म 18 May 1961 को उत्तराखंड के पौढ़ी में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम अनुपमा चौहान है। उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम प्रज्ञा चौहान है। NATIONAL DEFENSE ACADEMY , खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल...
मैनपुरी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सरकार ने चलाई बुलडोजर। मैनपुरी क्षेत्र में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बुलडोजर चला कर कार्यालय को मिनटों में मलवा बना दिया। समाजवादी कार्यालय, मैनपुरी। 09 सितंबर को जिला पंचायत ने जिलाध्यक्ष को कार्यालय खाली कराने के लिए नोटिस भेजा। लेकिन 3 दिन के अंदर जब कार्यालय खाली नही किया गया तो भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यालय पर बुलडोजर चला कर कार्यालय को मलवे मे तबदील कर दिया। देखें वीडियो https://youtu.be/DgtH_Nw0c0g क्या होगा कार्यालय की जमीन पर कार्यालय की जमीन पर 18 कम्पनियों की मदद लेकर लोगों के लिए एक बहुद्देशीय माँल बनाया जाएगा। समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर हाईकोर्ट गई।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत टूंडला रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया गया था। शहर के लोगों ने सोमवार को जब वहां तिरंगा लगा नहीं देखा तो रेल अफसरों को सूचना दी। फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के दिलों में आजादी के अमृत महोत्सव का एहसास जगाने वाला 100 ft. ऊंचा NATIONAL FLAG 🇮🇳 तिरंगा सोमवार की दोपहर अचानक गायब हो गया। जिसके उतरने की सूचना मिलने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने तिरंगे को उतारने के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन की पहल पर रेल प्रशासन ने टूंडला रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन को नई पहचान देने के लिए 100ft. ऊंचे NATIONAL FLAG🇮🇳 को आजादी के अमृत महोत्सव पर लगवाया था। जिसके बाद टूंडला स्टेशन को नई पहचान मिली थी। यहां आने वाले यात्री भी तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर यादों को समेट रहे थे। सोमवार को अचानक 100 ft. ऊंचा तिरंगे 🇮🇳को गायब देख आस पास के लोग दंग रह गए। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जब अधिकारियों से पूछा त...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें