मोदी सरकार ने 'गरीब कल्याण अन्न' योजना को दिसंबर तक बढ़ाकर 80 करोड़ गरीबों को दिया त्योहारों का उपहार।

Published by : हिमान्शू यादव (owner), localdailykhabar




केंद्र सरकार की ओर से (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना )(PMGKAY) को अगले तीन महीने यानी दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री राशन योजना का लाभ मिलेगा।


क्या है गरीब कल्याण अन्न योजना-

गरीबों के लिए (प्रधान मंत्री खाद्य सुरक्षा योजना) COVID-19 महामारी के दौरान 26 मार्च 2020 को भारत सरकार द्वारा घोषित एक खाद्य सुरक्षा कल्याण योजना है । यह कार्यक्रम उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा संचालित है



इस योजना का उद्देश्य भारत के सबसे गरीब नागरिकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सभी प्राथमिकता वाले परिवारों (राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय अन्न योजना योजना द्वारा पहचाने गए) को अनाज उपलब्ध कराना है। PMGKAY राशन कार्ड रखने वाले प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल या गेहूं (क्षेत्रीय आहार वरीयताओं के अनुसार) और 1 किलो दाल प्रदान करता है। इस कल्याणकारी योजना का पैमाना इसे दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम बनाता है। 



#annayojana #pmgkay

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CDS: नए CDS ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना में निभाई थी अहम भूमिका, पिछले साल ही हुए थे रिटायर।

मुलायम सिंह के एरिया मे सरकार ने की बड़ी कार्यवाही, देखे वीडियो।

Firozabad: टूंडला रेलवे स्टेशन पर लगा 100 ft. ऊंचा तिरंगा 'गायब', रेल अफसरों के उड़े होश!