Firozabad: टूंडला रेलवे स्टेशन पर लगा 100 ft. ऊंचा तिरंगा 'गायब', रेल अफसरों के उड़े होश!


 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत टूंडला रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया गया था। शहर के लोगों ने सोमवार को जब वहां तिरंगा लगा नहीं देखा तो रेल अफसरों को सूचना दी।


फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के दिलों में आजादी के अमृत महोत्सव का एहसास जगाने वाला 100 ft. ऊंचा NATIONAL FLAG 🇮🇳 तिरंगा सोमवार की दोपहर अचानक गायब हो गया। जिसके उतरने की सूचना मिलने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने तिरंगे को उतारने के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।भाजपा (भारतीय जनता पार्टी)  के सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन की पहल पर रेल प्रशासन ने टूंडला रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन को नई पहचान देने के लिए 100ft. ऊंचे NATIONAL FLAG🇮🇳  को आजादी के अमृत महोत्सव पर लगवाया था। जिसके बाद टूंडला स्टेशन को नई पहचान मिली थी। यहां आने वाले यात्री भी तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर यादों को समेट रहे थे।

सोमवार को अचानक 100 ft. ऊंचा तिरंगे 🇮🇳को गायब देख आस पास के लोग  दंग रह गए। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जब अधिकारियों से पूछा तो तिरंगे के उतरने की जानकारी पाकर उनके भी होश उड़ गए। अधिकारी तिरंगा 🇮🇳शायद फट गया हो की बात कहते हुए सभी विभागों से इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए। हालांकि अभी किसी भी अधिकारी ने तिरंगे के उतारे जाने के पीछे कोई ठोस तर्क नहीं दिया है।प्रयागराज रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय बताया कि टूंडला रेलवे स्टेशन पर लगे हुए तिरंगे को बिना सूचना के उतारे जाने की सूचना मिली है। जिसकी जांच कराई जाएगी।


Posted by: Himanshu yadav
👆👆👆👆👆👆👆👆
SHIKOHABAD, FIROZABAD(UP)

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CDS: नए CDS ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की योजना में निभाई थी अहम भूमिका, पिछले साल ही हुए थे रिटायर।

मुलायम सिंह के एरिया मे सरकार ने की बड़ी कार्यवाही, देखे वीडियो।